भिलाई। एस एस फाउंडेशन भिलाई द्वारा दुर्ग के पृथवी पैलेस में फैशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार रेड कारपेट का आयोजन गया, जिसमे छत्तीसगढ़ के एचीवर और क्राउन होल्डर गर्ल्स और महिलाओ ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में डिज़ाइनर रनवे का भी आयोजन किया गया, जिसमे पुरे छत्तीसगढ़ से 55 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया सभी प्रतिभागियों ने अपना अपना उत्कृष्त प्रदर्शन किया।
डिज़ाइनर रनवे में 5 केटेगरी थे जिसमे निर्णायक द्वारा निर्णय के बाद किड्स में प्रथम ईशिता कर्माकर, तृतीया अक्षत राठौर, मिस टीन में प्रथम प्रकृति चौहान, द्वितीय जन्नत अंसारी, तृतीया तूलिका रॉय, मिस में प्रथम पुष्पलता साहू, द्वितीय मंजू मोडियम, तृतीया उज्जवल साहू, मिसेस में प्रथम दीप्ती देवांगन, द्वितीय एकता वर्मा, तृतीया प्रार्थना गोस्वामी और मिस्टर में प्रथम रोहित साहू, द्वितीय पंकज दौंदे, तृतीया अमर सोनकर इन सभी ने ख़िताब जीता, निर्णायक के रूप में रोली सिंह, उमा कुशवाहा, मिसेस संदीप कौर, किरण रात्रे और भव्या वैष्णव आये हुई थे, स्पेशल क्रोनिंग में पूजा सोनी, अर्चना शर्मा और पद्मिनी शर्मा रही। डिज़ाइनर ड्रेस में फिनीस इंस्टिट्यूट ने अपने ड्रेसेस का प्रदर्शन किया उसके साथ साथ सभी प्रतिभागियों को मेकअप करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट लैकमे की पूरी टीम आयी हुए थी। इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश आयी हुई थी।

शिखा साहू ने बताया की रेड कार्पेट सिर्फ फ्रांस में कांस में होता है जिसे अब हम छत्तीसगढ़ में ही रेड कार्पेट का कांसेप्ट पेश कर रहे है इसमें बहुत सारे फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट और प्रतिभगियों में होनहार बच्चे ने हिस्सा लिया, मेरा सपना है की छत्तीसगढ़ को देश के खास स्थान फैशन के क्षेत्र में भी जाना जाये इसके लिए मैं पिछले पांच वर्षों अपनी कड़ी मेहनत और अपनी कार्यों से सभी गर्ल्स और महिलाओ को ये प्लेटफॉर्म दे रही हूँ और रेड कारपेट मेंरा सपना था जिसको सफल बनाने के लिए आप सभी की मेहनत और आशीर्वाद से पूरा हो सका और निरंतर आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। इस कार्यकम को सफल बनाने के लिए एस एस फाउंडेशन के सभी सदस्य शोमा साहू, अमन साहू, किशन देवांगन, प्रज्ञा साहू और श्रद्धा साहू आदि का विशेष योगदान रहा।
