रायपुर। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। 24 से ज्यादा मिसाइले दागकर 9 आतंकी ठिकानों का तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के बाद देशभर में खुशी का माहौल है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रियों व विपक्ष के नेताओं का बयान आया है। सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हर हर महादेव।
भारत ने बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद छत्तीसगढ़ से रिएक्शन आने लगे हैं मुख्यमंत्री साय ने हर हर महादेव लिखकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लिखा कि, सबका बदला लिया जाएगा।

एक्स पर आया मंत्री व विधायकों का रिएक्शन
- डिप्टी सीएम अरुण साव ने एयर स्ट्राइक पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।
- वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए जय हिंद लिखा है।
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आरंभ है प्रचंड है।
- स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जय भारत, जय हिंद।
- मंत्री केदार कश्यप ने भी पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर जय हिंद लिखकर पोस्ट किया।
- कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने पोस्ट में लिखा कि देश गॉरवान्वित महसूस कर रहा है। जवानों ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
- छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पोस्ट कर कहा कि भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है, पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को माकूल जवाब मिला है।
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट कर लिखा- इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया है।