नईदिल्ली ए.। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान को मॉकड्रिल में उलझाया और 6-7 मई की दरमियानी रात को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाक अधिकृत कश्मीर में दर्जनों आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों मारे जाने की खबर है। वहीं जैश व लश्कर के ठिकाने में भी इस हमले की भेंट चढ़ गए हैं।

बता दें 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। उसमें 25 पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत इसका जवाब देगा। इसके बाद 29 अप्रैल को सेना के तीनों प्रमुखों, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जवाब किस तरह होगा और कब होगा, यह तय करने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है। इसके बाद यह तय हो गया था कि भारत जल्द कार्रवाई करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के अंदर मिसाइलों से हमला किया। कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें यह ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान का कोई सैन्य ठिकाना इसकी जद में न आए। भारत ने इस मामले में संयम बरता और सिर्फ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, दोनों के अंदर ऐसी जगहों पर हुई, जहां आतंकियों के ठिकाने मौजूद हैं। ऑपरेशन सिंदूर वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से लॉन्च किया। बताया जा रहा है कि हमले में लॉयटरिंग म्यूनिशंस यानी घातक ड्रोन शामिल थे।

पाकिस्तान में भारतीय सेना ने इन ठिकानों को किया तबाह
पहलगाम हमले का बदला लेने भारतीय सेना ने ने बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, भीमबेर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि भारत की मिसाइलें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने, मुजफ्फराबाद के सेंट्रल ग्रिड सिस्टम और मुरीदके में हाफिज सईद के ठिकाने पर गिरीं। जो ठिकाने ध्वस्त हुए उनमें मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, मरकज तैयबा, मुरीदके, सरजाल तेहरा कलां (बहावलपुर), महमूना जोया सुविधा सियालकोट, मरकज अहले हदीस बरनाला भीमबेर, मरकज अब्बास कोटली, मस्कर राहील शाहिद कोटली, शावई नाला कैम मुजफ्फराबाद और मरकज सैयदना बिलाल मुजफ्फराबाद शामिल है।
सिंदूर के सम्मान में नाम दिया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम हमले का बदला लेने भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। जिन भारतीयों को उनके परिवार व पत्नी के सामने आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी उन महिलाओं के सिंदूर के सम्मान में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। वहीं इस पलटवार पर पाकिस्तान का भी बयान आया है। पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने स्वीकार किया कि भारत की एयर स्ट्राइक बहावलपुर के अहमद ईस्ट एरिया में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में हुई है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हम जवाब देंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय सेना की कार्रवाई को कबूला है।