भिलाई। 73 वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता 2024 में भिलाई के सिपाही ने सिल्वर मैडल जीतकर दुर्ग जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम और सांई स्टेडियम लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की पुलिस तथा पैरा मिलिट्री ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भिलाई निवासी राकेश ने सिल्वर मेडल जीता। राकेश की उपलब्धि पर जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उन्हें अपने कार्यालय आमंत्रित कर उनका सम्मान किया।
बता दें दुर्ग पुलिस में पदस्थ आरक्षक राकेश आर्म्स रेसलिंग के उत्कृष्ठ खिलाड़ी हैं। राकेश ने लखनऊ में आयोजित 73 वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता 2024 में छत्तीसगढ़ पुलिस टीम की तरफ से 75 किलोग्राम भार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देशभर के खिलाड़ियों के बीच राकेश ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही राकेश का चयन आगामी वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 यूएसए के लिए हुआ है। इससे पहले भी राकेश ने पुलिस आर्म रैसलिंग गेम्स में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया था। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा भी राकेश के प्रदर्शन की सराहना की गई।