रायपुर। इलेक्ट्रिक वाहन कितने खतरनाक हो सकते हैं इसका नजारा राजधानी में देखने को मिला। रायपुर के एक आईएएस अफसर की इलेक्ट्रिक कार में ब्लास्ट हो गया। घटना मंगलवार की है। दरअसल इलेक्ट्रिक कार को चार्ज में लगाकर पूरा परिवार शॉपिंग करने चला गया और इधर कार में ब्लास्ट हो गया। कार में ब्लास्ट होने से बंगले का एक हिस्सा भी जल गया। एक वाहन सहित घर का काफी सामान जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आईएएस अफसरा सुधाकर खलको के बंगले पर हुआ। मंगलवार की शाम को आईएएस खलको का परिवार शॉपिंग करने गया। घर पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग पर लगी थी। अत्याधिक देर तक चार्ज में लगे होने के कारण कार में जोरदार ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते आग भड़क गई। चंद मिनटों में ही आग फैल गई और पास में खड़े इनोवा वाहन के साथ ही बंगले का एक हिस्सा जलने लगा।
घटना के सूचना के बाद खलको परिवार घर पहुंचा। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। आग इतनी तेजी से फैली की सीलिंग फैन तक गल गया था। गनीमत यह रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया। आग से खलको परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं हादसे का मुख्य कारण इलेक्ट्रिक कार का चार्ज में लगा होना ही बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है।