जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हत्या की खौफनाक घटना सामने आई है। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। दरअसल पति अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के ससुर ने एक वीडियो पुलिस को दिया है जिसमें उसकी तीन साल की बेटी ही बता रही है कि उसके पिता ने मां की हत्या की।
कुनकुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 19 व 20 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है। यहां के शिव मंदिर रोड के पास रहने वाले अंकित गुप्ता अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां चिकित्सकों ने मोनिका गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतिका के परिजन झारखण्ड के लातेहार महुआडाँड़ गांव से कुनकुरी पहुंचे और अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया।
इस दौरान वहीं मृतका के ससुर मनोज गुप्ता ने दो वीडियो दिखाए जिसमें मृतिका की तीन साल की बेटी बता रही है कि किस तरह घटना हुई। फिलहाल कुनकुरी पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद असल वजह सामने आएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
