भिलाई। तपस्वियों का बहुमान वह पारणा बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत अनेक पदो से सम्मानित आचार्य संजयमुनि जी मसा ने GLT संघ वह दुबई जैन संघ में जा कर अपने वाणी से लोगो को मंत्र मुग्ध किया आचार्य श्री ने GLT संघ में भगवान के दर्शन करके वहा उपस्तित तपस्वी को वास्केप डाल कर मांगलिक सुनाकर सुख साता पूछते हुए आशीर्वाद दिया।

राजूभाई जैन और राजूभाई कोठरी कार्यक्रम के संघ की तरफ से प्रभावना दे कर बहुमान किया गया और पाठन परिवार ने भी लाभ लिया। उसके पश्चात आचार्य श्री दुबई जैन संघ के कार्यक्रम में अपने प्रवचन वह तपस्या के बारेमे प्रकाश डाला और तपस्वी को वास्केप डाल कर मंगल आशीर्वाद दिया वह पर उपस्थित शिलाबिजी उनके साथ साध्वी भगवंत वह तेरापंत महाश्रमण जी के श्रमणिकाय वह जनक मुनि के शिष्य ने अपने शब्द वाणी से सबको मंगल आशीर्वाद दिया और तपस्वी को भी मंगल आशीर्वाद दिया दुबई संग ध्वारा भोजन की व्यवस्था रखी गई थी। बड़े उल्लास के साथ में जिनशाशन की जैजै कार ‘महावीर तेरा नाम रहेगा’ के साथ हॉल में वातावरण धर्म और ठाठ से प्रसन्न भावना से लोग जूम उठे थे।

आचार्य श्री का एक ही लक्ष्य और संघ के साथ मिलकर शिखर मंदिर की स्थापना शीघ्र हुए धर्मेंद्र पद्मावती जाग्रत मंडल की और से असित भाई महेता, यशभाई, जिगरभाई, शुशिलभाई, राजेशभाई, अमितभाई, हरिशभाई, अतुलभाई, केतनभाई, बाबूभाई, परसभाई वह अन्य गुरुदेव के साथ में सेवाभक्ति का लाभ उठा रहे थे। UAE संघ के अंदर ये ऐतिहासिक कार्यक्रम पहली बार देखने मिला। यह जानकारी मंडल की और से मिलीतपस्वियों का बहुमान वह पारणा बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत अनेक पदो से सम्मानित आचार्य संजयमुनि जी मसा ने GLT संघ वह दुबई जैन संघ में जा कर अपने वाणी से लोगो को मगनमुत किया आचार्य श्री ने GLT संघ में भगवान के दर्शन करके वहा उपस्तित तपस्वी को वास्केप डाल कर मांगलिक सुनाकर सुख साता पूछते हुए आशीर्वाद दिया।
