शाहजहांपुर। प्रेमिका के सामने नदी में कूदने का ड्रामा करना प्रेमी को भारी पड़ गया। इससे पहले की प्रेमी नदी में कूदता प्रेमिका ने ही उसे धक्का दे दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले का है। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका और उसकी बहन को हिरासत में लिया है।
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम उदयपुर भूड़ा की एक युवती अपनी बहन के मंगेतर के साथ बाइक से जलालाबाद जा रही थी। कोलाघाट पुल पर युवती को जलालाबाद के मालूपुर गांव निवासी उसका प्रेमी युवक मिला। तीनों पुल पर बात कर रहे थे। इस बीच प्रेमी ने कहा कि वह प्यार के लिए अपनी जान भी दे सकता है। यह कहकर वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। इससे पहले की वह कूदता प्रेमिका ने उसे मजाक में धक्का दे दिया।
जैसे युवक नदी में गिरा युवती ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। आसपास के लोगों ने बताया कि यह हादसा केवल हंसी टिठोली में हुई है।





