श्रीकंचनपथ डेस्क। देश में सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत का संचालन तेजी से बढ़ रहा है। ट्रेन शुरू होने के बाद से इसे लेकर लोगों भारी उत्सुकता है। वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद एक ओर इसे लेकर यात्रियों में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर इसका फेयर ज्यादा होने के कारण कई लोग इससे सफर करने से बच रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने वंदेभारत सहित अन्य ट्रेनों के एसी चेयर कार व एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में कटौती करने का निर्णय लिया है।
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत समेत ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने वालों को बड़ी राहत देने की बात कही है। बोर्ड ने कहा है कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने जोनों से उन ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं जहां पिछले 30 दिनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत से कम रही है।
बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री
रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर के बीच भी वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू की है। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद इसमें भी यात्रियों का टोटा देखा गया। शुरुआत में यह ट्रेन 16 कोच के साथ चल रही थी लेकिन यात्रियों का टोटा होने के कारण इसके कोच आधे कर दिए गए। हालांकि अब भी इस ट्रेन में कई सीटे खाली रहती हैं। रेलवे बोर्ड की राहत योजना काम कर जाती है कि बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस के फेयर में भी कमी आएगी।

अभी इतना है किराया
वंदेभारत एक्सप्रेस का बिलासपुर से नागपुर तक वर्तमान किराया एसी चेयर कार के लिए 1075 व एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2045 रुपए है। वहीं दुर्ग से नागपुर का किराया एसी चेयर कार के लिए 845 व एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1575 रुपए है। यदि रेलवे बोर्ड इसमें 25 फीसदी की कटौती करता है तो बिलासपुर से नागपुर के बीच एसी व एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में क्रमश: 250 से 500 रुपए तक की कटौती हो जाएगी। वहीं दुर्ग से नागपुर के किराए में 200 से लेकर 375 रुपए तक की कटौती हो सकती है। यानी काफी हद तक किराया कम हो जाएगा जिससे ट्रेन में यात्रियों की संख्या अभी के मुकाबले बढ़ जाएगी।




