जांजगीर-चांपा। जिले में लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में हसदेव नदी पर बने बैराज में परिवार के साथ नहाने गए 12 साल के मासूम ऋतुराज देवांगन डूबने से मौत हो गई। ऋतुराज ट्यूब के सहारे नहा रहा था इस दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह गहरे पानी में चला गया। वहां नहा रहे कुछ युवकों ने बच्चे को बाहर निकला और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर चांपा निवासी अनिल देवांगन अपने परिवार के साथ कुदरी गांव के हसदेव नदी पर बने बैराज के पास नहाने गया हुआ था। इस दौरान 12 साल का ऋतुराज देवांगन एक ट्यूब में बैठकर नहा रहा था। पास में अनिल देवांगन उसकी बेटी व पत्नी नहा रहे थे। तभी ऋतुराज का ट्यूब नहाने के दौरान पलट गया और वह हसदेव नदी के पानी में डूब गया। बेटे को डूबता देख पिता अनिल देवांगन बचाने को आए लेकिन देर हो चुकी थी। वह गहरे पानी के अंदर चला गया।

पिता अनिल देवांगन ने खोजने का प्रयास किया। लेकिन बेटा नहीं मिला। वहीं पास में नहा रहे युवक को बुलाकर दोनों ने खोजा। जिसके बाद 30 मिनट बाद ऋतुराज देवांगन मिला। जिसे उपचार के लिए परिजन बीडीएम अस्पताल चांपा लाया गया,जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मासूम बच्चे ऋतुराज देवांगन को मृत घोषित किया। जिसके बाद रो रोकर परिजनों का बुरा हाल है। पिता के सामने बच्चा डूब गया। घटना के बाद स्थानीय लोग जल संसाधन विभाग को कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग ने यहां किसी भी तरह का संकेतक नहीं लगाया है। वहीं कुछ लोग बच्चे के पिता को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जो खतरे वाली जगह पर बच्चे को ट्यूब के सहारे छोड़ दिया।
