बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक खड़ी ट्रेलर से यात्री बस की बुरी तरह से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री बस ट्रेलर के पिछले हिस्से से भिड़ गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
CG big accident : नांदघाट में खड़ी ट्रेलर से यात्री बस की टक्कर, एक की मौत और 12 से ज्यादा यात्री घायल




