जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मोबाइल के कारण एक युवक की जान चली गई। युवक अपने मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहा था। बातों में मशगूल वह रेलवे टैक पार करने लगा। उसे अंदाजा भी नहीं था कि ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही है। मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। घटना जिले के नैली चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार बोड़सरा निवासी मयंक यादव (23) शनिवार रात को नहरिया बाबा मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इस दौरान सभी एक एक कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। मयंक भी अपने साथियों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था इस दौरान उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया तो वह बात करने लगा। इस बीच मालगाड़ी धड़धड़ाते हुए पहुंची और मयंक यादव को जोरदार टक्कर मार दी। मालगाड़ी की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
