दंतेवाड़ा। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सरहदी क्षेत्र से नक्सलियों ने एक युवक का अपहरण कर गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों को शक था कि युवक पुलिस की मुखबिरी करता था। मुखबिरी के शक में अपहरण के बाद दो दनि तक उसे घुमाते रहे और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क पर फेंककर भाग गए। शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों से शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम एरपुंड निवासी जयराम कश्यप है। दो दिन पहले वह घर से निकला था उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस संबंध में परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। आज सुबह युवक की लाश मालेवाही चौक के पास पाई गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। युवक के शव के पास एक चि_ी भी मिली है जिसमें अमादाई एरिया कमेटी का जिक्र है जिन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली। बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सरहदी इलाके में नक्सली युवक को घुमाते रहे और शुक्रवार सुबह हत्या कर शव को फेंककर भाग गए।




