रायपुर. राजधानी रायपुर में एक आठ साल की बच्ची के घर के सामने लापता होने से हड़कंप मच गया है। बच्ची बुधवार देर शाम घर के सामने से लापता हुई है लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला है। इधर पुलिस भी अपहरण का मामला दर्ज बच्ची की खोजबीन में जुटी हुई है। बच्ची के लापता होने से गरीब मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनकी बच्ची किसी अनहोनी की शिकार न हो जाए।
पुलिस कर रही तलाश
इस मामले में विधानसभा थाने की पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। गुमशुदा बच्ची की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची बुधवार की शाम करीब 6 बजे सड्डू के बीएसयूपी कॉलोनी से लापता हुई। यहीं इसका घर भी है। बच्ची की मां अल्पना ने बताया कि उसे शक है एक सफेद रंग की कार में आया शख्स बेटी को उठा ले गया है।
सफेद कार खड़ी थी बच्ची के सामने
गुमशुदा बच्ची का नाम दुर्गा यादव है। 8 साल की दुर्गा की 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी। मैंने उसे आवाज दी कि वो इधर आ जाए, मगर वो खेलकर आउंगी कहने लगी। कुछ देर बाद जब मेरा ध्यान गया वो कार भी गायब थी और मेरी बेटी भी।





