मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी. बिस्तर में सोई छह महीने की बच्ची के अचानक गायब होने के बाद अब उसकी खून से लथपथ लाश तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्ची की बेरहमी से हत्या कर लाश तालाब में फेेंक दिया गया था। शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिसमें बच्ची की माता-पिता और अन्य दो शामिल है। दरअसल मोहला थाना क्षेत्र के बोगाटोला गांव में 16 नवंबर को छह महीने की बच्ची अचानक बिस्तर से गायब हो गई थी।
बिस्तर से गायब हो गई थी मासूम
परिजनों ने बच्ची के लापता होने की शिकायत पुलिस में की थी। गुरुवार दोपहर मासूम की लाश बोगाटोला के पारा कुम्हली के जोगी डबरी में खून से लथपथ हालत में मिली है। मासूम बच्ची की हत्या कर शव को डबरी में फेंक दिया गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बच्ची की मां बाथरुम करने गई थी। वापस लौटी तो बच्ची बिस्तर में नहीं थी। कुछ देर बाद घर से पिता भी गायब हो गया था।

माता-पिता के बीच होता था विवाद
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि मासूम को लेकर उसके पिता व मां के बीच आए दिन विवाद होता था। जांच में जुटी पुलिस टीम हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों से भी कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में बालिका के पिता आत्माराम कोठारी, उसकी मां सहित चार से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आज इस हत्या के मामले का खुलासा करेगी।
