रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस भी अनोखी पदयात्रा निकाल रहा है। जिसकी शुरूआत आज से मल्हार से होगी। जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी 23 दिन में 300 किमी. की पदयात्रा करेंगे। जोगी जन अधिकार यात्राकी शुरुआत अमित जोगी शनिवार दोपहर 12 बजे मल्हार से मां डिंडेश्वरी का आशीर्वाद लेकर करेंगे, पहले चरण की यात्रा करीब 23 दिन चलेगी। 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपुरी में पहले चरण की पदयात्रा का समापन होगा।
इन छह विधानसभा से गुजरेगी पदयात्रा
पहले चरण में जोगी कांग्रेस की जोगी जन अधिकार पदयात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 300 किलोमीटर की होगी। यह पदयात्रा विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी, बिलाईगढ़, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर से जाएगी। अमित जोगी ने कहा कि, जोगी जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। जोगी जन अधिकार यात्रा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोगी कांग्रेस की यह पदयात्रा बेहद अहम मानी जा रही है।

आम लोगों से जुडऩे का मिलेगा मौका
जोगी जन अधिकार यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बताते हुए अमित जोगी ने कहा कि जोगी पार्टी को सभी समाजों और वर्गों के आम लोगों से सीधे जोडऩा है। मस्तूरी के गांव-गांव में बसे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मर-मिटने वाले विभूतियों का व्यक्तिगत रूप से सम्मान करना है। उनकी बातों को सुनना और समझना है। ताकि एक ऐसे छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बन सके जो आज के छत्तीसगढिय़ों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हो।
