रायपुर। दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा सहित छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। “भाई साहब आपके पैसे गिर गए हैं” इस परमनेंट डायलॉग बोलकर लोगों को गुमराह करता और उनके लाखों रुपए लेकर भाग जाता था। शातिर राजधानी रायपुर में भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका था। रायपुर पुलिस इस गिरोह के मास्टर माइंड को आंध्रप्रदेश के नेल्लोर से गिरफ्तार कर लेकर पहुंची है।

बता दें बीते कुछ दिनों से शहर के बैंकों के आसपास उठाईगिरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई थी। राजधानी में ATM मेंटनेंस करने वाले नितिन राठौर को इस शातिर ने चूना लगाया था। 9 नवंबर को मैंने मरीन ड्राइव के सामने आईसीआईसीआई बैंक से लगभग 3 लाख रुपए निकालकर नितिन ने बैग में रखा था। केनाल लिंक रोड के पास दो बाइक सवार पहुंचे और बोले आपके पैसे गिर गए हैं। नितिन रुककर गिरे पैसे उठाने लगा इतने में बाइक सवाल उसके स्कूटी से रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस शातिर चोरों की तलाश में लग गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने ऐसे लोगों पर नजर रखे हुई थी। सीसी टीवी फुटेज में भी इनकी तस्वीर आ चुकी थी। पुलिस को इस वारदात में पहले से ही आंध्रप्रदेश के नेल्लोर गैंग पर शक था। पुलिस की एक टीम ने नेल्लोर में ढेरा डाला और यहां उन्हें गोड़ेती सलमान के बारे में पता चला। पुलिस ने गोडेती सलमान को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने तीन साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर उठाईगिरी का काम करता है।
दुर्ग में दे चुका है दो वारदातों को अंजाम
पूछताछ में आरोपी रायपुर के साथ ही दुर्ग में दो वारदातों को अंजाम देने की बात मान चुका है। वहीं उसने बिलासपुर व जांजगीर चांपा एक-एक कांड कर चुका है। दुर्ग के गंजपारा स्थित एसबीआई और भिलाई तीन के एसबीआई के सामने ऐसी वारदातें हुई हैं और दुर्ग पुलिस के इस मामले मे आरोपियों की तलाश पहले से थी। रायपुर पुलिस ने आरोपी गोडेती सलमान के पास से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।