भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निरंतर बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। इसे देखते हुए महापौर नीरज पाल, महापौर परिषद सदस्य व स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने मंगलवार की सुबह 8 बजे से ही विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किए। जुनवानी रोड स्थित एमजे कालेज समीपस्थ बड़ा नाला, इंदुआईटी स्कूल के सामने नाला, वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर एवं वार्ड क्रमांक 17 नेहरू भवन सुपेला के मोहल्लो में छोटे नालो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बारिश में पानी की निकासी में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो सफाई कर्मी को तैनात करने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया गया। यहां से निकलकर महापौर व स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज का अवलोकन किया। अंडरब्रिज के बाजू सम्पवेल में 12.5 एचपी का मोटर पम्प लगातार संचालित है, जिसके माध्यम से पानी खाली कराया जा रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट लगाया गया है।

आकाश गंगा स्थित व्यावसायिक परिसर एवं अंडरब्रिज का अवलोकन किया गया, जहां स्थिति सामान्य पाया गया। नालों में कचरा एवं प्लास्टिक से अवरोध न हो, उसके लिए सुपरवाइजरों को निरंतर निगरानी के लिए निर्देशित किये। जलभराव वाले क्षेत्रों में सफाई कर्मी तैनात करने एवं मशीनरी के माध्यम से स्थिति के नियंत्रण बनाने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, बीरेन्द्र बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, चुर्णामणी यादव, किस्टोफर पाल आदि उपस्थिति रहे।
