पुणे. महाराष्ट्र में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे पर कायगांव के करीब हुई। जहां दो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाडिय़ों परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस को कार की बॉडी काटकर शव बाहर निकालना पड़ा। इस हादसे में दो लोग घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भिजवाया।
मदद के लिए आए लोग
आमने-सामने से आ रही दो कारों की भिड़त के बाद तेज आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े। वहां मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के साथ ही दोनों ही गाडिय़ों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं। सूचना पाकर पुलिसकर्मियों की एक टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों के शव का पीएम करने के बाद आज उन्हें बॉडी सौंपी गई।




