दुर्ग। 1 सीजीआर एंड वी रेजिमेंट अंजोरा कैंपस में गुरुवार को घुडसवारी प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर आरके सोनवाने शामिल हुए। कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अंडर ऑफिसर लोकेश, सीनियर अंडर ऑफिसर प्रकाश, अंडर ऑफिसर रोशनी, लांच कारपोरेट टीकम त्रिभुवन, सार्जेंट, बबीता, सार्जेंट, सोमेंद्र, सार्जेंट रीना, सार्जेंट, ज्योति कारपोरेल, रितेश, दीपिका, भावना, श्वेता व मंदिप ने भाग लिया
कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल तुषार उपासनी ने गार्ड ऑफ ऑनर निरीक्षण के बाद हुई। इस मौके पर कमान अधिकारी ने एनसीसी के कैडेट के लिए घुड़सवारी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घुडसवारी से बच्चों में आत्मविश्वास उनका आत्मबल तथा एकाग्रता बढ़ती है। जिसकी बदौलत आगे कई फील्ड में जा सकते हैं। घुडसवारी एक महत्वपूर्ण शिक्षा है इसकी स्किल जानने के बाद बच्चे सेना में अपना स्थान बना सकते हैं। रेजीमेंट के एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले के द्वारा बच्चों को घोड़े का ज्ञान देने उनके रखरखाव खुद की कड़ी मेहनत, समय की पाबंदी और काम को रूचिपूर्ण तरीके से किया जाने को अति महत्वपूर्ण बताया l
कार्यक्रम में रेजिमेंट राइडर सुजीत नायक सहित अस्तबल के सभी कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। इस उपलक्ष में कैडेट मानसी नारंग हायर सेकेंडरी स्कूल कचांदूर को क्डेट वेलफेयर अवार्ड भी दिया गया। यह कार्यक्रम रिपब्लिक डे के दौरान घुड़सवारी कंपटीशन के लिए तैयारी का हिस्सा है। यह सभी कैडेट यहां से जबलपुर में कंपटीशन के लिए जाने के बाद वहां से 26 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय घुड़सवारी कंपटीशन में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे।





