बिलासपुर. मरीजों से पैसे लेने वाले सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर और एक वार्ड ब्वॉय को सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को बिलासपुर सीएमएचओ ने पैसे लेने वाले डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय का निलंबन आदेश जारी किया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पूरा मामला मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
जांच टीम का किया था गठन
सीएमएचओ ने बताया कि आरोपी डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय के खिलाफ जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया किया गया था। जांच में यह पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले डॉ. अनिल सिंह और वार्ड बॉय श्याम रतन पांडे इलाज के नाम पर मरीजों से पैसे लेते थे। इसके बाद दोनों पर निलंबन की यह कार्रवाई की गई है।