बालोद. 12% आरक्षण घटाए जाने से नाराज आदिवासी समाज के लोग मंगलवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं। आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि 20 फीसदी आरक्षण आदिवासी समाज को मिल रहा है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। सरकार की नीतियों के कारण आदिवासी समाज को बड़ा झटका लगा है। बालोद और कबीरधाम जिले में भी आदिवासी समाज ने सड़क और रेल मार्ग को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी सड़क और रेल लाइन में बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

बालोद में मुख्य मार्ग को किया जाम
छत्तीसगढ़ में 32 फीसदी में से 12 फीसदी आरक्षण घटा देने के कारण आदिवासी समाज के लोगों ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग मानपुर चौक को भी जाम कर दिया है, जिससे यातायात ठप हो गया है। उन्होंने रेल मार्ग को भी जाम कर दिया है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
कवर्धा में भी सड़क उतरे प्रदर्शनकारी
कवर्धा में भी आदिवासी समाज के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कवर्धा शहर के करीब 5 किलोमीटर के दायरे में वाहनों को रोक दिया है। कवर्धा से जबलपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम जोराताल और सिंघनपुरी में वाहनों को रोका गया है। वहीं कवर्धा से रायपुर हाईवे पर ग्राम मगरदा में भी बड़े वाहनों को रोका गया है। आदिवासी समाज इस आंदोलन के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहा है।
