धमतरी. ऑनलाइन शॉपिंग करके पार्सल मंगाना एक निजी स्कूल की शिक्षिका को भारी पड़ गया। एड्रेस वेरीफिकेशन के लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 90 हजार रुपए पार हो गए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका निधि गोयल निवासी एफआईआई चौक ने गत दिनों ऑनलाइन पार्सल बुक कराया था। इसके बाद बीते 8 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अपने मोबाइल नंबर 98276-48791 एवं 93345-01811 से अपने को कोरियर एजेंट बताकर उनका कपड़े का पार्सल रोक दिया जाना बताया।
कोरियर एजेंट बनकर किया फोन
कोरियर एजेंट ने साथ ही एड्रेस का वैरिफिकेशन के लिए एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करते ही पार्सल की डिलवरी कर देने की बात कही। उनकी बातों में आकर शिक्षिका ने क्लिक कर दिया। इसके थोड़े देर बाद ही टीचर के सेविंग खाता से क्रमश: 7 बार में कुल 90 हजार 699 रुपए निकल लिया गया। मोबाइल में राशि आहरण का मैसेज आते ही टीचर के होश उड़ गए। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। इसके बाद सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोबाइल नंबर 98276-48791,93345-01811 का धारक व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।




