भिलाई। खुर्सीपार आईटीआई के सामने सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। वहीं माहौल बिगड़ता देख डंपर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने थाने में सूचना दी। फिलहाल शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। छावनी निवासी शेख निजामुद्दीन राही स्कूटी से अपने घर जा रहा था। अभी वह खुर्सीपार आईटीआई के पास पहुंचा ही था कि डंपर क्रमांक सीजी 07 सी 5881 के चालक ने लापरवाही पूर्वक एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 एके 4155 को ठोकर मार दी। हादसे में शेख निजामुद्दीन राही की मौत हो गई।
बताया जा रहा है मृतक छावनी में अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसके दोनों बच्चें भिलाई से बाहर रहते हैं। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। वहीं हादसे के बाद डंपर को खुर्सीपार पुलिस ने जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





