राजनांदगांव. ड्यूटी करके घर लौट रहे एक पोस्टमैन को तेज रफ्तार मालवाहक रौंदते हुए निकल गया। इस दर्दनाक घटना में पोस्टमैन की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार पोस्टमैन को रौंदने के बाद मालवाहक चालक फरार हो गया। रविवार को पीएम के बाद पोस्टमैन का अंतिम संस्कार किया गया। घर के इकलौते कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर इस मामले की जांच कर रही है।
ड्यूटी से लौट रहा था पोस्टमैन
पुलिस के अनुसार मोहला क्षेत्र के कोहका थाना अंतर्गत कंदाड़ी निवासी 38 वर्षीय भावसिंह मरकाम पिता बलदेव सिंह राजनांदगांव के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है। शनिवार को भावसिंह ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान रामपुर के पास तेज रफ्तार माल वाहक क्रमांक सीजी 08 एएन 7344 के चालक ने भावसिंह को रौंद दिया। घटना में गंभीर चोटें आने से भावसिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।




