भिलाई। शहर में एक बार फिर से उठाईगिरी की घटना हो गई है। पदुम नगर भिलाई तीन स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने से बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख पार हो गए। दिनदहाड़े उठाई गिरी की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मौके पर सीएसपी व भिलाई नगर थाना प्रभारी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। फिलहाल बैंक में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग एक बजे के आसपास की है। भिलाई तीन स्टेट बैंक के सामने से उठाईगिरी की घटना हुई है। पीडित चरोदा हाउसिंग बोर्ड कॉलानी निवासी पवन कुमार बताया जा रहा है। शख्स बैंक से रुपए निकालकर बाहर आया और बाइक की डिक्की में रुपए डाले। इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने डिक्की से रुपए पार कर दिए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है पुलिस मौके पर सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा निवासी पवन कुमार गुरुवार दोपहर को पदुम नगर एसबीआई बैंक पहुंचे थे। बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर गाड़ी की डिग्गी में रखे थे। कुछ देर बाद देखा तो डिग्गी से रुपए गायब थे। पवन कुमार को कुछ समझ में नहीं आया कि हुआ क्या और रुपए किसने लिए। इसके बाद पवन कुमार ने थाने में सूचना दी। फिलहाल पुलिस आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।