दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के पोटियाकला में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि कचरे के ढेर में लगी आग के कारण आसपास दहशत का माहौल था। वहीं कचरे के ढेर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Breaking News : दुर्ग में निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, सुलगते कचरे के ढेर पर खड़े होकर दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
