भिलाई। सुपेला आकाश गंगा कॉम्पलेक्स के पीछे रेलवे ट्रेक से लगी झाड़ियों में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। आग भी ऐसी की आसपास के व्यापारी दहशत में आ गए। आग फैलता देख आसपास के लोगा बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन काबू नहीं पा सके। इस दौरान घटना की सूचना पुलिस को भी गई है। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और इससे बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार आग आकाशगंगा सुपेला स्थित एआर प्रिंटर नाम की दुकान के पीछे स्थित झाड़ियों में लगी है। बताया जा रहा है कि किसी ने यहां आग लगा दी है। यहां पर सूखा कचरा होने के साथ ही सूखीं झाड़ियां व प्लास्टिक आदि का कचरा पड़ा हुआ था जिसके कारण आग भड़क गई। सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। फायर कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। व्यापारियों का कहना है कि आग पर जल्द काबू पाया नहीं जाता तो आसपास की दुकानों तक पहुंचने का भी खतरा था। समय पर आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया।




