भिलाई। छत्तीसगढ़ के IPS दीपांशु काबरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार IPS काबरा ज्ञानवर्धक व संदेश परक वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में आईपीएस ने इंसान व पक्षी की ट्यूनिंग का गजब का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद इस पर कमाल के कमेंट्स भी आ रहे हैं। थाली में इंसान व पक्षी एक साथ एक ही थाली में खाना खाते दिख रहे हैं। यह नजारा अद्भुत है। छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर कर एक अंग्रेजी कैप्शन लिखा है “The joy is greater, when we eat together!” जिसका अर्थ है बहुत खुशी होती है जब जब हम एक साथ खाते हैं!
इंसांन व पक्षियों की दोस्ती तो पुरानी है लेकिन वर्तमान समय में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। अक्सर देखा गया है कि पक्षी इंसान के पास आने से डरते हैं। वहीं आईपीएस काबरा ने जो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया है उसमें पक्षी व इंसान की दोस्ती दिख रही है। शख्स टेबल पर खाना खा रहा है और साथ में एक पक्षी भी दिख रहा है। पक्षी पीछे होता है फिर आगे आता है और थाली में चोंच मार रहा होता है। इस तरह से पक्षी थाली में चोंच मारकर अपने हिस्से का खा रहा है और साथ में बैठा शख्स भी उसे खाना खाने दे रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।