दुर्ग। सिकोला भाटा में आधी रात को पुरानी रंजिश में घर से निकाल शख्स को अधमरा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 4 नवंबर की रात की है। इस मामले में पीड़ित की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस से बचने के लिए सभी आरोपी फरार हो गए थे। महज 36 घंटों में पुलिस आरोपियों तक पहुंची और रविवार को एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिकोला भाटा निवासी सकीना खान ने 4 नवंबर की आधी रात को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि 4 नवंबर की रात करीब 11बजे मोहल्ले का जगजीत सिंह उर्फ कैप्टन अपने साथी राहुल मरकाम, रजत सोनी व अन्य के साथ पहुंचा और उनके पति अब्दुल वाहिद उर्फ पिंटू पठान को बाहर मंजीत किराना दुकान के पास ले गए। यहां पर सभी बांस का डण्डे, लात, घुंसा से मारपीट की। इस दौरान राहुल मरकाम ने चाकू से भी वार किया। पिंटू पठान को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए।
महिला की शिकायत के बाद इस मामले में मोहन नगर थाना में धारा 294,506,456,307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण कि विवेचना के दौरान पता चला कि सुरेश उर्फ कोंदा सोनकर, शुभम उर्फ समीर दुबे एवं एक अपचारी बालक भी इस घटना में शामिल रहा। घटना के बाद सभी आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिंटू पठान झगडालू प्रवृत्ति का है और अक्सर इनके साथ मारपीट करता था। इसकी का बदला लेने के लिए सभी ने पिंटू पठान की हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।





