भिलाई। रात को खाना खाने के बाद टहल रहे बुजुर्ग लूट का शिकार हो गया। अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने बुजुर्ग के पास पहुंचकर हाथ मोबाइल छीना और भाग गया। घटना के बाद बुजर्ग ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के चंद घटों बाद आरोपी पकड़ाया। पुलिस ने इस मामले में कैंप 1 निवासी इमरान खान को गिरफ्तार कर उसके पास से सैमसंग गैलेक्सी 21 व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर बरामद किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 09 सड़क 30 निवासी जले सिंह (65) सोमवार की रात करीबन 9.45 बजे घर के पास टहलते हुए मोबाईल से बात कर रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार कैंप एक निवासी इमरान खान पहुंचा और इससे पहले की बुजुर्ग कुछ समझ पाता मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जेल सिंह ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में पहुंचकर की। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और जल्द ही आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी इमरान खान को कैंप-1 से गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है।




