जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां जहरीले सांपों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में यहां सर्पदंश की घटनाएं भी बड़ी संख्या में होती है। जिले के पंडरापाठ में भी सर्पदंश का एक मामला सामने आया। संर्पदंश का यह मामला अपने आप में हैरान कर देने वाला है। यहां एक कोबरा ने 8 साल के बच्चे को डस लिया। इससे बच्चे को इतना गुस्सा आया कि उसने कोबरा को पकड़ा और दातों से काट दिया। इससे कोबरा तो मर गया लेकिन कोबरा के डसने के बाद भी बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। इस घटना से डॉक्टर भी हैरान व परेशान है।
मिली जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा बच्चा दीपक राम अपनी दादी के घर पर खेल रहा था। इस दौरान एक कोबारा वहां खेल रहे दीपक के हाथ को डस लिया। इसके बाद गुस्से में दीपक ने भी सांप को पकड़कर उसे अपने दांतों से काट लिया। शोर सुनकर बच्चे की दादी वहां पहुंची और सांप को हाथ से छुड़ाया। सांप जमीन पर बेसुध गिर गया था। इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ्य हो गया लेकिन कोबरा मर गया।
गुस्से में आकर सांप को काटा
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने दीपक से पूछा कि उसने सांप को क्यों काटा तो उसने जवाब दिया कि मैं खेल रहा था तो सांप ने मुझे काटा तो मैने भी उसे काट लिया। बच्चे की बात सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। कोबरा के डसने के बाद भी बच्चे की नीडरता ने सबको अचंभित कर दिया। इधर इस घटना के बाद जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जिले में सर्पदंश के मामलों से निपटने के लिए जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराया गया है। यही वजह है कि कोबरा के डसने के बाद बच्चे को सही समय पर इलाज मिला और वह बच गया।