श्रींकंचनपथ, डेस्क। हेलोवीन पार्टी के दौरान दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में खौफनाक मंजर देखने को मिला। पार्टी के दौरान यहां मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है यहां पर 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था। हेलोविन पार्टी के दौरान हुआ इस हादसे ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है।
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी सड़क पर एक लाख के करीब लोग जुटे हुए थे। सियोल में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी गली में जुटे लोग किसी सेलीब्रिटी के लिए जमा हुए थे। इसके बाद संकरी गली से निकलने की होड़ मची और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 151 लोगों के मा्रे गए हैं और करीब 82 लोग घायल हैं। हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने इटावन में हुई भगदड़ के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि साउथ कोरिया में 3 साल बाद इस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। कोविड संक्रमण की वजह से लगे प्रतिबंधों के चलते पिछले तीन साल से इस पार्टी पर भी रोक लगा दी गई थी। पार्टी में शामिल होने वाले अधिकतर लोगों ने मास्क और हैलोवीन की ड्रेस पहन रखी थी। चश्मदीदों ने बताया कि जैसे-जैसे शाम गहरी होती गई भीड़ अनियंत्रित होने लगी। लोगों में फेस्टीवल को लेकर गजब का उत्साह था। हादसा भारतीय समयानुसार शनिवार की रात करीब 10:20 बजे हुआ। कई लोगों की मौत भीड़ से कुचले जाने के कारण हुआ था।
सामान्य से 10 गुना ज्यादा थी भीड़
हेलोविन का जश्न मनाने यहां सामान्य से 10 गुना ज्यादा भीड़ जुटी थी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। लोग वहां से निकलने के लिए गलियों का सहारा ले रहे थे और इस दौरान कुछ लोग एक संकरी गली की तरफ बढ़ने लगे। हादसे के जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक संकरी ढलान वाली गली में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. वह एक-दूसरे के ऊपर से निकलने की कोशिश कर रहे थे. लिहाजा कई लोग दब गए। पुलिस लोगों को वहां से निकालने की कोशिश करती रही। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में आपदा चिकित्सा सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया।