रायपुर. एक हेड कांस्टेबल की रायपुर पुलिस लाइन की बैरक से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। बैरक से नीचे गिरने की आवाज सुनकर जब साथियों ने बाहर देखा तो नीचे जवान का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जशपुर निवासी है जवान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हेड कांस्टेबल विजय खलखो जशपुर का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन में पदस्थ था। इस बटालियन की एक कंपनी पुलिस लाइन के बैरक “ए में है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हवलदार के बैरक और सामान की जांच की। अभी तक सुसाइडल नोट जैसा कुछ मिला नहीं है।