बीजापुर। जिले से रविवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर नक्सलियों ने जन अदालत लगाक दो ग्रामीणों की हत्या कर दी दी है। दोनों नक्सलियों की हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी का शक बताया जा रहा है। नक्सलियों ने पहले दोनों ग्रामीणों को अगवा किया और जन अदालत लगाकर उनकी हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार के पुलिस मुखबिरी के शक में बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाई और पेद्दाकोरमा निवासी राजू मोडियम और पूसनार निवासी दूला कोडमे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी अपनी ओर से बयान जारी नहीं किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जब दोनों युवाओं को नक्सली जन अदालत में लेकर पहुंचे और मौत की सजा सुनाई तो उनकी पत्नियां भी मौके पर ही थी। इस दौरान युवकों की पत्नियों ने अपने पतियों को छोड़ने की गुहार लगाई मिन्नते करते रहे लेकिन नक्सलियों ने एक नहीं सुनी और ग्रामीणों के सामने रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी।