दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने निगम आयुक्त एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ दीपक नगर एवं मल्टीपर्पस स्कूल में बनाए जा रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूलों में चल रहे रेनोवेशन एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। आत्मानंद विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए इन पर लगभग 2.5 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। वोरा ने कहा कि प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंन्द विद्यालयों में प्रवेश लेने की होड़ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना शासकीय शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में सफल हो रही है।
स्कूलों में शिक्षा के स्तर की तरह ही सुंदर भवन एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित करने बड़ी राशि खर्च की जा रही है जिसका जल्द से जल्द छात्र छात्राओं को लाभ प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा 500 करोड़ की राशि पुराने एवं जर्जर स्कूल भवनों के संधारण एवं जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत की है जिसके अंतर्गत जल्द से जल्द विभागीय प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव भेजे जाएं। कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे ने बताया कि मल्टीपर्पस स्कूल में 1.55 करोड़ एवं दीपक नगर उत्कृट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 98 लाख की राशि से नए कमरों व लैब का निर्माण अंतिम चरण में है दिसंबर माह तक दोनों आत्मानंद विद्यालयों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।
7 करोड़ से होने वाले 60 वार्डों में मूलभूत विकास कार्य भी 2 माह में पूर्ण हो जाएंगे।विधायक के लगातार दौरे से अधिकारियों में भी प्रशासनिक कसावट देखने को मिली है लंबे समय से निविदा होने के बाद भी 7 करोड़ के सड़क नाली के काम शुरू नहीं हो पा रहे थे अब शुक्रवार को 65 लाख एवं शनिवार को 86.29 लाख के कार्यों का भूमिपूजन कर सड़क नाली एवं डामरीकरण कार्यों का शुभारंभ कराया गया है। जिससे लगभग 12 वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।





