कोंडागांव। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान एक और खिलाड़ी की मौत का मामला सामने आया है। इस बार कोंडागांव की महिला खिलाड़ी की कबड्डी खेलने के कारण मौत हो गई। महिला खेल के दौरान घायल हो गई थी। पहले उसे कोंडागांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे पहले रायगढ़ में भी एक युवक की कबड्डी के दौरान मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव के माझी बोर्ड में शुक्रवार को छत्तीसगढ़या ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इसमें कबड्डी खेलते-खेलते शांति मंडावी नाम की महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कोंडागांव अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे रात में ही रेफर कर दिया गया। रायपुर के एमएमआई अस्पताल में महिला को लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केदार कश्यप ने सरकार को घेरा
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान महिला की मौत को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ओलम्पिक ने कोण्डागांव की बहन शांति मंडावी की जान ले ली। लापरवाही का आलम यह है कि MMi हॉस्पिटल में कांग्रेस सरकार की ओर से कोई देखने तक नहीं पहुंचा। उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि परिवार पोस्टमार्टम के लिए तरस रहा है।