भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन व यहां काम करने वाले लोकल ठेकेदारों के बीच बवाल शुरू हो गया है। सोमवार को आईआर गेट के पास ठेकेदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। दरअसल ठेकेदार इस बात से नाराज हैं क्योंकि उनकी वाहनों को गेट के भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं प्लांट में बाहरी ठेकेदारों को करोड़ों का ठेका दिए जाने का भी कड़ा विरोध जताया है। साथ ही बाहरी व लोकल ठेकेदारों के भुगतान में अंतर का विरोध जताया है। ठेकेदारो ने प्रबंधन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि उनकी मांगे पूरी न होने पर प्लांट में 100 फीसदी काम बंद कर देंगे और बाहरी ठेकेदारों को जूते से मारेंगे।
प्रदर्शन के दौरान बीएसपी वेलफयर काट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने कहा है कि प्रबंधन द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। लोकल ठेकेदारों के पास बीएसपी का अथराइज्ड गेट पास है और वाहनों के लिए एरिया पास लिया गया है इसके बाद भी वाहनों को प्रवेश से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बीएसपी में लोकल व बाहरी ठेकेदारों के बीच भुगतान में भारी अंतर है। बाहरी ठेकेदारों को 2200 रुपए प्रति मजदूर व स्थानीय ठेकेदारों को 500 रुपए प्रति कर्मचारी भुगतान किया जाता है। भुगतान में यह अंतर समझ से परे है।
बाहरी ठेकेदारों को लेकर त्रिलोकी सिंह ने कहा कि उन्हें प्लांट में काम पूरी तरह से बंद किया जाए। बाहरी ठेकेदारों के कारण लोकल ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है। त्रिलोकी सिंह की मांग है कि प्लांट में पूर्व की तरह मेलुअली टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए ओर ऑक्शन प्रक्रिया में बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि बीएसपी लगातार ठेकेदारों का शोषण कर रही है और लेबर पेमेंट पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा है। प्लांट में लोकल ठेकेदारों का टेंडर भी कम रेट में हो रहा है तो ऐसा कैसे संभव है।

तो बंद कर देंगे पूरा काम
ठेकेदारों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि बाहरी ठेकेदारों को काम देना बंद नहीं किया जाता है कि हम 100 फीसदी काम बंद कर प्रदर्शन करेंगे। ठेकेदारों ने बीएसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि प्लांट में न तो हम काम करेंगे और न ही बाहरी ठेकेदारों को काम करने देंगे। यदि बाहरी ठेकेदार काम करते हैं तो उन्हें जूते से मारेंगे। ठेकेदारों ने यह भी कहा कि जल्द ही बीएसपी प्रबंधन जल्द इस पर सकारात्मक निर्णय ले।