श्रीकंचनपथ डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बार दीपावली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला है। मैच से पहले इसका एक प्रोमो जारी हुआ है जो कि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दिल से रिक्वेस्ट है टाइटल से जारी प्रोमो में पिछली हार भुलाकर इस बार नए जोश से जीत की बात कही जा रही है। हालांकि प्रोमो को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है। टीम को दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हमेशा से ही पाक पर भारी पड़ी लेकिन पिछले टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
जानें क्या है प्रोमों में
भारत-पाक मैच को लेकर जारी वीडियो की शुरुआत एक बच्चे से होती है, जो खुद को शर्मा जी का बेटा बताता है। वह दर्दनापुर नाम के शहर में रहता है। वह बताता है कि यहां के लोगों के सिर्फ नाम में दर्द है, जीवन में नहीं। वीडियो में दिखाया गया है कि सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को चीयर करते हैं। कितना ही बड़ा दर्द क्यों ना आए, यहां के लोग रोते नहीं हैं। पिछले साल की हार पर सभी लोग रोने लगते हैं। यह देखकर वह बच्चा कहता है, ‘दिल से रिक्वेस्ट है. इस बार जीतकर भुला दो पिछली हार और खत्म करो इंतजार।

फैन्स की मिली जुली प्रतिक्रिया
प्रोमो वायरल होने के बादा फैन्स भी मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले भारत पाक के मैच से पहले मौका-मौका को प्रोमो रिलीज किया जाता था लेकिन इस बार कुछ अलग तरह का प्रोमों बनाया गया। हालांकि काफी लोगों को यह प्रोमों कुछ हटकर लगा और अच्छे कमेंट्स भी आए हैं।




