दुर्ग. दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के नाम पर दस हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम देवरबीजा में स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की है। घूसखोरी का आरोप लगाते हुए बच्चे के नाराज अभिभावक ने बुधवार को बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से साक्ष्यों के साथ शिकायत कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए है।
कलेक्टर को सौंपा वीडियो
शिकायतकर्ता की ओर से कलेक्टर को प्रकरण के संबंध में वीडियो फुटेज सौंपे गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इधर घूस मांगने के आरोप को स्कूल प्रबंधन ने सिरे से नकार दिया है। वहीं जांच में सहयोग करने की बात कही है।
लिस्ट में नाम आया, एडमिशन के नाम पर मांगा पैसा
ग्राम कोदवा निवासी भूपेंद्र कुर्रे ने कलेक्टर को बताया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल देवरबीजा में अपने बच्चे मोनू कुर्रे को कक्षा तीसरी में एडमिशन कराने के लिए 1 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया था। जिसमें स्कूल प्रशासन की ओर से कुछ दिनों बाद एडमिशन लिस्ट चस्पा कर जारी किया गया था । जिसमें मेरे बच्चे का नाम भी लिस्ट में शामिल था। बाद में स्कूल प्रबंधन की ओर से एडमिशन के नाम पर दस हजार रुपए घूस मांगा गया।