भिलाई. दुर्ग संभाग के बालोद जिले के एक नामी ट्रांसपोर्टर की जलाशय में तैरते हुए लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना दल्लीराजहरा के चिखलाकसा की है। कबीर तुली का चिखलाकसा में ही ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। कबीर रोज की तरह रविवार सुबह अपने घर से दुकान खोलने निकले थे। कुछ देर बाद ही उनकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ट्रांसपोर्टर के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान मिले हैं। कारोबारी सुबह के वक्त अपने घर से दुकान खोलने निकले थे। इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। मामला महामाया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जलाशय के पास ही मिली कार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारट्रांसपोर्टर का शव बोइरडीही जलाशय में तैरता मिला। रविवार दोपहर आस-पास लोग वहां पर पहुंचे तो उन्होंने ही शव देखा। जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तब जाकर शव की पहचान हो पाई। मृतक की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शव को जलाशय से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कारोबारी की कार भी जलाशय के पास मिली है। पुलिस के मुताबिक कारोबारी के आंख में चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है। परिजनों ने पुलिस के सामने हत्या की आशंका जाहिर की है।