हैदराबाद। रक्षा और अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को हैदराबाद में डीआरडीओ और उद्योग के बीच समन्वय बैठक 2019 का आयोजन किया। अपने वीडियो संदेश में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा प्रणालियों तथा टेक्नालॉजी के स्वदेशी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे समन्वय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ रक्षा प्रणाली विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ ने प्रक्षेपास्त्र, लड़ाकू विमान, नौसना प्रणाली, इलेक्ट्रोनिक युद्ध, राडार, सोनार तथा शस्त्र प्रणाली के क्षेत्र में अनुसंधान, डिजाइन और विकास की दिशा में योगदान किया है।