स्विट्जरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार रात यहां जिब्राल्टर को मात देकर अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। यूरो 2020 क्वालीफायर्स के ग्रुप-डी के मैच में स्विट्जरलैंड ने जिब्राल्टर को 6-1 के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड की टीम 17 अंकों के साथ ग्रुप-डी में शीर्ष पर रही और अगले साल होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। डेनमार्क ने 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा किया जबकि आयरलैंड तीसरे स्थान पर रही।
आयरलैंड को अब यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य से प्लेऑफ खेलने होंगे।