दुर्ग । नेहरू नगर चौक से दुर्ग शहरी क्षेत्र के हृदयस्थल से गुजरते हुए मिनीमाता चौक तक जाने वाले मुख्य मार्ग का 64 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत 18 करोड़ की लागत से प्रस्तावित डिवाइडर के दोनों ओर 9 मीटर की सड़क का डामरीकरण कार्य का वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने नेहरू नगर चौक से शुभारंभ कराया।
वोरा ने कहा कि मार्ग चौड़ीकरण कार्य में अब तेजी आई है बरसात के पूर्व डामरीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्यों को पूर्ण किया जाना आवश्यक है ताकि आमजनता को हो रही असुविधा दूर हो सके। शहर में मार्ग चौड़ीकरण के साथ ही ऑडिटोरियम निर्माण, उद्योग भवन, ट्रांजिट हॉस्टल, कामकाजी महिला छात्रावास, प्रयास हॉस्टल, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, सरस्वती नगर में प्रधानमंत्री आवास, पोटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे करोड़ों रु के विकास कार्य प्रगतिरत हैं। जिनमें से पूर्ण हो चुके कार्यों का अतिशीघ्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों लोकार्पण कराने हेतु समय लिया जाएगा।


कामकाजी महिला छात्रावास एवं ट्रांजिट हॉस्टल का किया निरीक्षण
विधायक वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने जल परिसर स्थित 3 करोड़ से बने कामकाजी महिला छात्रावास एवं 10 करोड़ की लागत से लोनिवि द्वारा बनाए गए ट्रांजिट हॉस्टल, एवं प्रयास छत्रवास के पूर्ण हो चुके कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। वोरा ने सरकार के विजऩ की तारीफ करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में बाहर से आने वाले सरकारी कर्मचारियों से लेकर कामकाजी महिलाओं एवं पढऩे वाले बच्चों तक सभी को सर्वसुविधायुक्त वातावरण में आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए शासन का प्रयास सराहनीय है। सरकारी अधिकारियों के निवास के लिए ट्रांजिट हॉस्टल में जहां 54 सुविधाजनक वन बीएचके फ्लैट बनाए गए हैं वहीं 100 बिस्तरों व 48 कमरों की क्षमता वाले कामकाजी महिला छात्रवास में वार्डन रूम, बैडमिंटन कोर्ट, उद्यान, सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी, जितेंद्र समैया, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, सुमित वोरा उपस्थित थे।
