पूर्णिया। आमतौर पर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हो ही जाता है। कहते हैं कि जहां प्यार होता है वहां, तकरार तो होती ही है। लेकिन पूर्णिया में सिर्फ पत्नी के खाना नहीं देने पर पति नाराज हो गया। दोनों के बीच नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि पति भूखा ही आंगन में सो गया। पत्नी के गुस्से की आग अंदर ही अंदर भड़क उठी। आधी रात ही उसका दिमाग घूम गया और पति के पास जा पहुंची। मां की हरकत देख बच्चा चीख पड़ा। पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस तक के होश उड़ गए।
बिहार के पूर्णिया जिले से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा राम अवतार चौक का है, जहां गुरुवार की रात यह खौफनाक घटना घटी। मृतक की पहचान बालो दास के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना के बारे में मृतक के बेटे शैलेन्द्र दास ने बताया कि उसके पिता मजदूरी कर रात को घर लौटे थे। उन्होंने अपनी पत्नी उषा देवी से खाना मांगा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। नाराज बालो दास खाना खाए बिना ही आंगन में सो गए। शैलेन्द्र भी वहीं पास में सोया हुआ था।

करीब रात 10:30 बजे उषा देवी दबिया लेकर चुपचाप अपने पति के पास पहुंची और सोते समय गले पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। बेटे शैलेन्द्र के मुताबिक जब दबिया चलाने से निकला खून का छींटा उसके शरीर पर पड़ा तो उसकी नींद खुली। उसने देखा कि मां अपने ही पिता की बेरहमी से गर्दन काट रही थी। वह घबरा गया और चिल्लाते हुए भागा। तभी मां ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी और उसके ऊपर दबिया फेंकी, लेकिन वह किसी तरह बच निकला। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और मृतक के भाई मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बालो दास की लाश खून से लथपथ पड़ी है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपी महिला उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि एक पत्नी इस तरह अपने पति की हत्या कर सकती है। ग्रामीणों ने आरोपी महिला को कड़ी सजा देने की मांग की है।