ताम्रध्वज साहू ने किया वर्टिकल गार्डन और सामुदायिक भवन का लोकार्पण
परम्परागत खेल आयोजन में पहुंची महापौर
रिसाली। रिसाली नगर पालिक निगम और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को न केवल तराशा जाएगा बल्कि उन्हे प्लेटफार्म भी दिया जाएगा। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि खिलाडिय़ों के साथ कई तरह की समस्याएं रहती है। इसके लिए वे खुद एक दिन पूरे क्षेत्र के खिलाडिय़ों के साथ चर्चा करेंगे।

दुर्ग ग्रामीण के विधायक व गृहमंत्री रविवार को डुंडेरा में आयोजित परंपरागत खेल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उनकी इच्छा है कि खेल में संपूर्ण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो। कई बार समस्याओं की वजह से वे आगे खेल नहीं पाते। गृहमंत्री ने जोहार क्लब डुंडेरा के संस्थापक तरूण बंजारे से कहा कि खिलाडिय़ों के लिए वे एक सम्मेलन करे। उस सम्मेलन में वे खुद उपस्थित रहेंगे। खिलाडिय़ों की आवश्यकता और समस्याओं को सूचीबद्ध करने के बाद शासन स्तर पर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव कुमार बंछोर, एमआईसी सदस्य सनीर साहू, विलास राव बोरकर, सोनिया देवांगन, पार्षद रोहित धनकर, जमुना ठाकुर आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने किया उदघाटन
डुंडेरा प्रवास के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर पालिक निगम द्वारा तैयार वर्टिकल गार्डन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। दोनो ही कार्य में 5-5 लाख रूपए खर्च किया गया। उल्लेखनीय है कि डुंडेरा में बंद पड़े फौव्वारा का भी मरम्मत कराया गया और उसे चालू कराया गया।

ग्रामीणों ने रखी मांग
इस दौरान ग्रामीण ने गृहमंत्री को मांग पत्र भी सौपा। जोहार क्लब डुंडेरा के सदस्यों ने मांग की कि खेल मैदान के चारों ओर फैसिंग किया जाए ताकि मैदान केवल खेल के लिए आरक्षित हो। ग्रामिणों का कहना है कि इसके लिए 20 लाख रूपए खर्च होंगे।