भिलाई। लक्ष्मीनारायण वार्ड क्रं. 44 के नवनिर्वाचित पार्षद दया सिंह ने अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए वार्डवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया है कि वे वार्डवासियों के भरोसे पर सौ फीसद खरा उतरेंगे। मतदान से पहले उन्होंने वार्डवासियों से जो वायदे किए थे, उन्हें अवश्य पूरा किया जाएगा। वार्ड को समस्यामुक्त बनाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। सबसे पहला काम वार्ड के नागरिकों को शुद्ध जल उपलब्ध कराना है।
भाजपा पार्षदों में सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड बनाने वाले दया सिंह ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान किए गए अपने सारे वायदे याद हैं और वे वार्ड के मतदाताओं को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वे अपने सभी वायदों को जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो 21 सूत्रीय प्राथमिकता पत्र तैयार किया था, अब उन प्राथमिकताओं को पूरा करने का वक्त आ रहा है। जल्द ही नगर निगम में स्थानीय सरकार का गठन होगा और उसके तत्काल बाद से वार्ड के विकास के द्वार खुल जाएंगे। दया सिंह ने कहा कि उनके लक्ष्मीनारायण वार्ड की सबसे बड़ी और गम्भीर समस्या शराब भट्ठी थी, उन्होंने इस भट्ठी को हटाने के लिए कुछ दिनों का वक्त मांगा था, किन्तु मातृशक्ति के सहयोग व आशीर्वाद से हमें शराब भट्ठी हटाने में कामयाबी मिल गई। अब जल्द ही वार्डवासियों को स्वच्छ पानी पिलाएंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावों के विपरीत गोबर खरीदी में अनियमितताएं और लापरवाही सामने आ रही थी। हमने वार्ड के नागरिकों से वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद गोबर की खरीदी वार्ड में ही कराएंगे। इसके लिए गोबर खरीदी केन्द्र की स्थापना उनका प्राथमिक उद्देश्य है। दया सिंह ने कहा कि काफी समय से उनके वार्ड के यादव मोहल्ला के पशुपालकों से गोबर की खरीदी नहीं की जा रही है, इससे उन्हें रोजाना हजारों रूपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब इस दिशा में भी जमीनी स्तर पर काम करेंगे और जल्द ही नतीजे भी सामने आएंगे।
नवनिर्वाचित पार्षद दया सिंह ने बताया कि निराश्रितों को पट्टा दिलाना, नई सड़कों व नालियों का निर्माण करना, जहां आवश्यक हो वहां मरम्मक कार्य करवाना, लम्बे समय से किराए से रहने वालों को खुद का मकान उपलब्ध कराना, निराश्रितों के लिए पेंशन की व्यवस्था कराना, वार्ड के नागरिकों को गंदगीऔर कचरे की समस्या से निजात दिलाना समेत कई और काम हैं, जो अब उन्हें जल्द से जल्द करने हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड का सम्पूर्ण विकास महज 5 साल के एक कार्यकाल में संभव नहीं होता, किन्तु उनकी प्राथमिकता होगी कि वे इस एक कार्यकाल में पूरे वार्ड का कायाकल्प करें। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हमने संकल्प लिया है तो इसे पूरा भी करके दिखाएंगे।

घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाना बड़ी चुनौती
भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद दया सिंह ने कहा कि वार्ड के नागरिक लम्बे समय से केमिकलयुक्त गंदे पानी का सेवन कर रहे हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। हमने संकल्प लिया था कि हम वार्ड के नागरिकों को स्वच्छ जल पिलाएंगे। इसके लिए शिवनाथ नदी से पाइप लाइनों के जरिए वार्ड के घर-घर पानी पहुंचाने की कोशिश होगी। हालांकि यह उतना आसान नहीं है। फिर भी हमारी कोशिश होगी कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द और बेहतर तरीके से कराया जाए।




