भिलाई। एक ओर जहां नगरीय निकाय के रूझान और नतीजे आने भी प्रारम्भ हो गए, वहीं दूसरी ओर रिसाली नगर निगम के लिए मतगणना से पहले ही बड़ी लापरवाही सामने आई। इसके चलते मतगणना का कार्य करीब एक घंटे देर से शुरू हो पाया।
रिसाली नगर निगम के मतगणना स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मरोदा टैंक में एजेंट, स्टाफ और प्रत्याशियों के अंदर जाने के लिए एक ही गेट की व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते यहां मतगणना से पहले अंदर प्रवेश को लेकर जमकर धक्का मुक्की शुरू हो गई। कुछ देर के लिए भीड़ बेकाबू होती नजर आई। आलम ये रहा कि अव्यवस्था की जानकारी लगते ही मौके पर एसएसपी बीएन मीणा भी पहुंच गए। इसके बाद ही व्यवस्था में सुधार हुआ और प्रत्याशी अंदर प्रवेश कर पाए। कुछ देर में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी यहां पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद मतगणना शुरु हो पाई। इस अव्यवस्था के चलते मतगणना के कार्य में करीब एक घंटे विलम्ब हुआ।
बैठक व्यवस्था भी नहीं
नवगठित रिसाली नगर निगम के 40 वार्डों का यह पहला चुनाव है। जिसमें प्रशासन की तरफ से जमकर अव्यवस्था देखने मिल रही है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते प्रत्याशी ठंड में जमीन पर बैठे नजर आए। इसी तरह बीरगांव में देरी से मतगणना शुरु होने की जानकारी मिल रही है। रिसाली निगम में पहली बार हुए चुनाव की मतगणना टंकी मरोदा में बने स्ट्रांग रूम में हो रही है। यहां 6 कमरों में 40 वार्ड की गिनती चल रही है। मतगणना कार्य में यहां 150 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सभी वार्डों के परिणाम एक साथ
रिसाली निगम की रिर्टनिंग ऑफिसर नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि यहां राउंडवार मतों की गणना के बाद घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई वार्डो में केवल दो ही प्रत्याशी है, लेकिन कई वार्डो में 7 से ज्यादा प्रत्याशी है, इसलिए सभी वार्डो के परिणामों की घोषणा एक साथ ही होगी।




