वर्ल्ड डेस्क/लीमा (एजेंसी)। पेरू के उत्तरी क्षेत्र में रविवार को 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र बरांका शहर से 40 किमी की दूरी पर स्थित था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह झटके पेरू की राजधानी लीमा तक महसूस किए गए।
हालांकि, अब तक इसमें किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबरें सामने नहीं आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 100 किमी नीचे था, जिसकी वजह से जमीन हिलने की घटना सीमित रही।
यूरो-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप जिस जगह पर आया, वह इलाका अमेजन वर्षावन वाला है, जहां बसावट काफी कम है। अमेरिका की सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद अब तक सुनामी से जुड़ा कोई अलर्ट नहीं मिला है।





