रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद मंगलवार उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर ले आया गया है। उन्हें बालाजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नंद कुमार बघेल अंबिकापुर होते हुए सोमवार देर शाम ही कोरिया पहुंचे थे। उन्हें बैकुंठपुर में होने वाली सामाजिक बैठक में शामिल होना था। इससे पहले डिनर के बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें गैस की प्रॉब्लम थी। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वे छीक लग रहे थे। सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया।




